भारत-चीन सीमा विवाद के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. बिपिन रावत ने कहा है कि अगर चीन से बातचीत नाकाम होती है तो सैन्य विकल्प तैयार है. जनरल रावत ने कहा चीन से कूटनीतिक स्तर पर बातचीत चल रही है. दोनों देशों की सेनाएं भी शांतिपूर्ण तरीके से मसले को हल करने में जुटी हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31s6uil


कांग्रेस में नेतृत्व बदले जाने की चर्चाओं के बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति की बड़ी बैठक होगी. बैठक से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पद से हटने की इच्छा जताई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहले ही कह चुके हैं कि इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो. वहीं, पार्टी के कई नेताओं ने सोनिया को चिट्ठी लिखकर एक फुल टाईम अध्यक्ष चुनने की मांग की है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hoLHBH


देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 31 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61408 नए मरीज सामने आए और 836 लोगों की मौत हो गई. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 31 लाख 6 हजार 348 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 57,542 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक्टिव केस 7 लाख 10 हजार हैं और 23 लाख 38 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hp5RLQ


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई दो दिनों से जांच कर रही है. अब सीबीआई रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है. कल पूछताछ में सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी से रिया चक्रवर्ती के बारे में सवाल पूछा. सीबीआई ने पूछा कि रिया क्यों घर छोड़कर गईं? सीबीआई की टीम ने कल सुशांत के घर पर करीब साढ़े तीन घंटे तक जांच की.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2EoIKCt


'COVISHIELD' वैक्सीन 73 दिनों में आने के दावे को सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया ने गलत बताया है. कंपनी ने कहा है कि मीडिया में 'कोविशील्ड' की उपलब्धता पर वर्तमान दावे गलत हैं. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के लिए फेज-3 के ट्रायल चल रहे हैं. सरकार ने अभी हमें केवल वैक्सीन का निर्माण करने की अनुमति दी है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2FHxWQr