राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आज से संसद का बजट सत्र शुरू होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. हालांकि किसानों के मुद्दों को लेकर 18 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का एलान किया है. बजट सत्र को लेकर दोपहर 2 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2L2xgs6


26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस हिंसा में खालिस्तानी हाथ होने के सबूत मिले हैं. बताया जा रहा है कि हिंसा की साजिश खालिस्तानी ट्विटर हैंडल से रची गई थी. सभी खालिस्तानी ट्विटर हैंडल की पहचान करके उनके कंटेंट को डंप लिया जा रहा है.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3osPpgq


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,855 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 163 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन 20,746 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. देश में अबतक कोरोना के कुल एक करोड़ सात लाख 20 हजार 48 मामले सामने आए हैं. इनमें से एक लाख 71 हजार 686 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/39s6jHs


इकनॉमिक सर्वे से पहले आज बाजार में तेजी देखने को मिली. सुबह बीएसई के सेंसेक्स ने 171.48 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 47,045.84 पर कारोबार किया और एनएसई के निफ्टी ने 55.55 अंक यानी 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 13,873.10 पर ट्रेड किया.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/2MhZwr7


भारत दुनिया में सबसे तेजी से 10 लाख टीकाकरण के आंकड़े को छूने वाला देश बन गया है. सरकार ने जानकारी दी है कि हेल्थकेयर वर्कर्स सहित 25 लाख से अधिक लोगों को पिछले 13 दिनों में टीका लगाया गया है. उन्होंने कहा कि भारत कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर शुरुआत के केवल छह दिनों में ही दस लाख का आंकड़ा पार कर गया था, जो कि रफ्तार के मामले में सभी देशों में सबसे तेज है.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3r53tOy