पीएम मोदी ने आज पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में हुए कबूलनामे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे. तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3jMRhOu


भारत में कोरोना वायरस महामारी के 48 हजार 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 81 लाख 37 हजार 119 हो गई है. इनमें से एक लाख 21 हजार 641 लोगों की मौत हो गई हैं. देश में पिछले 24 घटों में 551 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 74 लाख 32 हजार 829 लोग ठीक हुए हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2Gfe2gv


तुर्की और यूनान के तट के बीच एजियन सागर में आए शक्तिशाली भूकंप के चलते 22 लोगों की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस्तांबुल स्थित इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी भी आई है. भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 16.5 किमी नीचे था. भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/37W4tyk


राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. राज्य सरकार इस दौरान केंद्र द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ संशोधन विधेयक पेश करेगी. इसके अलावा सरकार राज्य में मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने के लिए भी एक विधेयक सदन की बैठक में ला सकती है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/34IDrsg


जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी जल्द ही 12 से 18 साल की आयु के युवाओं में अपनी प्रयोगात्मक कोविड 19 वैक्सीन का परीक्षण शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी ने सितंबर महीने के अंत में 60 हजार स्वयंसेवक फेज-III स्टडी में वयस्कों में टीके का परीक्षण शुरू किया था.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2TCgVee