कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का आज कोरोना से 71 साल की उम्र में निधन हो गया. अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे और उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. कांग्रेस नेता के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/362hTay


तूफान निवार आज शाम को तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच टकराने वाला है. तूफान को देखते हुए तमिलनाडु और पुददुचेरी में अवकाश घोषित किया गया है. बचाव अभियान के लिए तमिलनाडु में 12, पुद्दुचेरी में तीन और आंध्र प्रदेश में सात एनडीआरएफ की टीमों तो तैनात किया गया है. तूफान करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकरा सकता है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/364lHYQ


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 481 लोगों की मौत हुई है. देश में अबतक एक लाख 34 हजार 699 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कुल मामलों की संख्या 92 लाख 22 हजार 217 हो गई है. इनमें से चार लाख 44 हजार 746 लोगों का इलाज चल रहा है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3ma4Euo


तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में महापौर का पद जीतने के बाद रोहिंग्याओं और पाकिस्तानियों को भगाने के लिए इस पुराने शहर में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेगी. बीजेपी सांसद के इस बयान पर एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि पहले बीजेपी को चीन पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करनी चाहिए. टीआरएस ने भी संजय कुमार के इस बयान का विरोध किया है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/360SYEj


बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों टेलीफोन कॉल कर रहे हैं और मंत्री बनाने का लालच देकर बहलाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर लालू की जमानत याचिका पर सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट से कहा है कि लालू ने दुमका कोषागार से गबन के मामले में अब तक एक दिन की भी सजा नहीं काटी है, इसलिए अभी उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3pXSmaH