देश में अल-कायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. एनआईए (NIA) ने छापेमारी में केरल और पश्चिम बंगाल में अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सभी संदिग्ध हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए दिल्ली की यात्रा और यहां आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3iWQNFO


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1247 लोगों की मौत हो गई है. अब कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख 8 हजार 15 हो गई है. अभी तक 42 लाख 8 हजार 432 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और 10 लाख 13 हजार 964 का इलाज चल रहा है. 85 हजार 619 लोगों की मौत हो चुकी है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/32JVopu


आईपीएल का 13वां सीजन आज से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहा है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में आज एक दूसरे के सामने होंगी. हालांकि इस बार का आईपीएल बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरू होगा.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/32HOkti


उर्मिला मातोंडकर, जया बच्चन और बॉलीवुड पर निशाना साधकर विवादों में आईं अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि अगर किसी ने यह साबित कर दिखाया कि जंग का एलान उनकी तरफ से कभी किया गया हो, तो वह ट्विटर छोड़ देंगी. कंगना ने कहा है कि उनका यह रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने खुद से कभी लड़ाई की शुरुआत नहीं की है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3iMIiNx


भारत में कई चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ हफ्तों बाद अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टिकटॉक और वीचैट पर बैन लगाने का एलान कर दिया है. रविवार से देश में दोनों एप पूरी तरह से बंद हो जाएंगे. भारत ने 29 जुलाई को टिकटॉक, वीचैट और यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया था.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3cffSJz