(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बंगाल समेत 5 राज्यों में वोटिंग जारी, भारत में आज कोरोना के 96 हजार केस दर्ज | सुबह की बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96982 नए केस दर्ज किए गए हैं | सुबह की बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव की 31 सीटें पर, असम में 40 सीटों पर, तमिलनाडु की 234 सीटों पर, केरल की 140 सीटों पर और पुद्दुचेरी की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक बंगाल में 4.88 फीसदी और केरल में 3.21 फीसदी वोटिंग हुई है. पोलिंग बूथ्स पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3wttxqn
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96982 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 446 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख 58 हजार 909 हो गई है. मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीन की अबतक 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 डोज दी गई हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3dy5TAi
तृणमूल कांग्रेस के नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट बरामद की गई हैं. इस मामले में चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. ईसी ने बताया है कि यह आरक्षित ईवीएम थी, जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है. बीजेपी ने टीएमसी पर चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3moPaTS
बीजेपी आज देशभर में अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. स्थापना दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नेड्डा ने ट्वीट करके कार्यकर्ताओं को बधाईयां भी दी हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3dD3Yuj
देश में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का मुख्य आर्च का काम पूरा हो गया. ये ब्रिज जम्मू कश्मीर के रियासी ज़िले में बना है. भारत का चिनाब ब्रिज एफ़िल टॉवर से भी ऊंचा है. स्ट्रेटजिक महत्व के इस ब्रिज के बन जाने से अब पूरी कश्मीर घाटी देश बाक़ी हिस्सों से जुड़ जाएगी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3sYxEbK