देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, गुड्स एंड सर्विस टैक्स और ई-बिल को लेकर व्यापारिक संस्था ‘द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ की तरफ से आज 'भारत बंद' बुलाया गया है. देश भर के अलग-अलग राज्यों में विरोध के लिए 1500 जगहों पर धरने का आयोजन किया जा रहा है. भारत बंद में करीब आटठ करोड़ छोटे कारोबारी शामिल हो रहे हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3suIfdP


भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम को लेकर बनी सहमति का अमेरिका ने स्वागत किया है. व्हाइट हाउस ने इसे शांति की तरफ और तारीफ के लायक कदम बताया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि यह सकारात्मक कदम दोनों देशों के बीच आगे संवाद के लिए एक अवसर प्रदान करेगा.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3aVAx6H


मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी लावारिस स्कॉर्पियों से एक चिट्ठी भी बरामद की गई है, जिसमें अंबानी फैमिली को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. कल इस गाड़ी से जिलेटिन (विस्फोटक) की छड़ें बरामद हुईं थी. मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3kmiI3K


देश में लगातार दूसरे दिन 16 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस आए हैं. पिछले 24 घंटों में 16577 हजार नए केस दर्ज हुए. वहीं, 120 लोगों की जान चली गई. देशभर में अबतक एक करोड़ 34 लाख 72 हजार 643 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जा चुका है.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3knpKFv


देश में आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रुपए 93 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 81 रुपए 32 पैसे है. इस बीच *केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि महंगा हुए पेट्रोल-डीजल को लेकर कुछ भी कहना धर्म संकट की तरह है.*


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3pXvQNZ