देश में आज पहली बार एक दिन में संक्रमण के एक लाख तीन हजार 558 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछली बार एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 16 सितंबर 2020 को दर्ज किए गए थे. तब मामलों की संख्या 97 हजार 894 थी. पिछले 24 घंटों में 478 मौत दर्ज की गई हैं. देश में कोरोना वैक्सीन की अबतक सात करोड़ 91 लाख 5 हजार 163 डोज दी जा चुकी हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2PU3c3R


छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. अमित शाह घायल जवानों से अस्पताल में मुलाकात भी करेंगे. इस हमले में 12 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3rYNMc9


फ्रांस की एक समाचार वेबसाइट ने ‘राफेल पेपर्स’ नाम से एक रिपोरट प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है. राफेल बनाने वाली कंपनी दसौ एविएशन ने एक बिचौलिए को 10 लाख यूरो देने पर रजामंदी जताई थी. रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2018 में फ्रांस की एजेंसी PNF को सौदे में गड़बड़ी के लिए अलर्ट भी मिला था.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3mvqTfj


महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 57 हजार 74 नए केस आए हैं जबकि 222 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, कोरोना से रविवार को 27 हजार 508 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में आज शाम को 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3dynsAi


बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3.30 बजे जारी किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3mkfEG9