आमिर खान के तुर्की दौरे को लेकर RSS ने मुखपत्र पांचजन्य में निशाना साधा है. आरएसएस ने कहा है कि जिस तरह आमिर खान तुर्की जाकर एक तरह से भारतवासियों की भावनाओं को ठेंगा दिखा रहे हैं, उसे समझने की जरूरत है. अगर आमिर खुद को इतना ही सेक्युलर मानते हैं तो तुर्की क्यों गए? जो जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है.


यह भी पढ़ें- https://bit.ly/32rpegS


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,975 नए मरीज सामने आए और 848 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक 31 लाख 67 हजार 323 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 58 हजार 390 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 4 हजार हो गई और 24 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें- https://bit.ly/34tQvCb


सुशांत केस में फोरेन्सिक टीम के सबूतों और सीबीआई टीम की तरफ से दर्ज किए जा रहे बयानों में अंतर आ रहा है. फोरेंसिक टीम आज एक बार फिर सुशांत के घर जाएगी. माना जा रहा है कि अब सीबीआई बयानों के आधार पर भी सबूतों को परखने की कोशिश करेगी. सीबीआई की टीम ने कल रिया चक्रवर्ती के घर जाकर पूछताछ के लिए समन दिया है.


यह भी पढ़ें- https://bit.ly/2Eg2g4B


महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. अभी भी मलबे में करीब 18 लोग फंसे हुए हैं. करीब पचास लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की चार टीमें हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.


यह भी पढ़ें- https://bit.ly/3htVer3


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित करने की अपील की है. परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी जेईई मेन और नीट परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दे दी है.


यह भी पढ़ें- https://bit.ly/3j3Wy4q