देश में कल कोरोना से मरे 837 लोग, बलिया गोलीकांड मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार | सुबह की बड़ी खबरें
देश में कल जानलेवा कोरोना वायरस से 837 मरीजों की जान चली गई. बलिया गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है | सुबह की बड़ी खबरें
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या डेढ़ महीने में पहली बार 8 लाख के नीचे आई है. पिछले 24 घंटों में 62,212 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 70,816 मरीज ठीक भी हो गए. हालांकि 837 मरीजों की जान भी चली गई. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 74 लाख 32 हजार के पार पहुंच गई है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31f6JfY
यूपी के बलिया गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी बीजेपी नेता का भाई है. वहीं, पांच अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी धीरेंद्र ने खुद को निर्दोष बताया है. वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31h5YTI
नीट में टॉप करके ओडिशा के शोएब आफताब ने इतिहास रच दिया है. शोएब ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं. वह अपने परिवार के पहले सदस्य हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बन रहे हैं. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने मम्मी-पापा को दिया है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3o1Hacb
सूत्रों के मुताबिक़, कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष जनवरी 2021 में मिल जाएगा. कार्यसमिति के चुनाव मध्य जनवरी तक हो जाएंगे. हालांकि राहुल गांधी फिर से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसपर अभी सस्पेंस है. राहुल गांधी कई बार अध्यक्ष न बनने की बात कह चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/347eYMM
भारत ने ओडिशा तट पर स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु सक्षम पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का एक और सफल परीक्षण किया है. डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि मिसाइल को एक मोबाइल लॉंचर से दागा गया जो 350 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. इस मिसाइल को 2003 में सेना के अस्त्र भंडार में पहले ही शामिल किया जा चुका है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3lSHb02