ब्रिटेन की संसद में किसान आंदोलन पर हुई चर्चा को लेकर भारत ने सख्त एतराज जताया है. लंदन में भारतीय उच्चायोग ने इस मुद्दे पर चर्चा की कड़ी आलोचना की है. भारत ने कहा है कि संसद में चर्चा के दौरान एकतरफा और झूठे तथ्य रखे गए. वहीं, ब्रिटिश सरकार में मंत्री नाइजल एडम्स ने कहा है कि कृषि सुधार भारत का आंतरिक मुद्दा है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3v7Iaz2
संसद में आज भी पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी कीमत के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर सकता है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल महंगाई के मुद्दे पर लगातार चर्चा की मांग कर रहे हैं, जबकि राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस पर चर्चा की जा सकती है लेकिन इस तरह से नहीं. राज्यसभा में आज जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2N5xlwc
बंगाल में वोटिंग से 19 दिन पहले एबीपी न्यूज ने सीएनक्स के साथ पोल किया है. सर्वे में टीएमसी को 154 से 164 सीटें जबकि बीजेपी 102 से 112 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन के खाते में सिर्फ 22 से 30 सीटें जाने की संभावना है. अन्य को एक से तीन सीट मिलने का अनुमान है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3t2xZtD
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार 388 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 77 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कुल दो करोड़ 30 लाख 8 हजार 733 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3l52MDh
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. अब कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है जो पिछले बीस महीने में सबसे ज्यादा है. चार दिन में कच्चे तेल की कीमत में 6 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हो चुकी है. फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं होंगी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/30nFNcX