दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा. नेगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. प्राइवेट गाड़ी से दिल्ली आने वाले यात्री इससे बाहर रहेंगे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2P7N52n
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच डे नाइट होगा, जो दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. इस स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई टेस्ट में हराया था जबकि इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2NXsnBr
शिवसेना ने केन्द्र सरकार पर पुदुचेरी में सरकार गिराने का आरोप लगाया है. मुखपत्र 'सामना' में शिवसेना ने दावा किया है कि बीजेपी अब मार्च-अप्रैल के महीने में महाराष्ट्र में 'ऑपरेशन लोटस' की शुरुआत करेगी. हालांकि शिवसेना ने कहा है कि जैसे ‘दिल्ली बहुत दूर है’ उसी तरह ‘महाराष्ट्र तो बहुत ही दूर है.’
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3pJV1Dn
किसान आंदोलन का 92वां दिन है. किसान आज 'दमन विरोधी दिवस' मना रहे हैं, जिसमें आंदोलन पर हो रहे चौतरफा दमन का विरोध किया जाएगा. साथ ही सभी तहसील और जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे. इस बात पर जोर दिया जाएगा कि किसानों का सम्मान किया जाए और उनके खिलाफ कोई 'दमनकारी कार्रवाई' नहीं की जाए.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3bEGkNc
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13742 हजार नए मामले सामने आए हैं और 104 लोगों की मौत हो गई. हालांकि बीते दिन कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. देशभर में 1 करोड़ 21 लाख 65 हजार 598 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3r1oB8M