देश में कोरोना वायरस से हाहाकार, LAC पर चीन की साजिश नाकाम | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
देश में पिछले 24 घंटों में 78,357 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,045 लोगों की जान चली गई है. LAC पर तनाव के बीच भारत ने चीन पर सामरिक बढ़त बना ली है | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
LAC पर तनाव के बीच भारत ने चीन पर सामरिक बढ़त बना ली है. चीनी सेना पैंगोग सो के दक्षिण में बढ़त बनानी चाहती थी लेकिन भारत ने इसे नाकाम कर दिया. सीमा तनाव पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली. बैठक में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोवाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और डीजीएमओ समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
सुशांत सिंह राजपूत केस में संदीप सिंह का कहना है कि जो भी लोग इस केस में उनका कनेक्शन होने की अफवाहें उड़ा रहे हैं, वह उनके खिलाफ मानहानि केस दर्ज करेंगे. वहीं, शौविक चक्रवर्ती और एक ड्रग सप्लायर के बीच हुई व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि शौविक ने अपने पिता के लिए कुछ ड्रग मांगा था.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि बीजेपी के साथ मिलीभगत के आरोप के बाद कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद को बीजेपी ज्वाइन कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भी कांग्रेस छोड़ना चाहते थे लेकिन आखिर में उन्होंने समझौता कर लिया. जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी को खड़ा किया राहुल गांधी को उन पर आरोप नहीं लगाने चाहिए.
फेसबुक विवाद को लेकर आज संसद की स्थायी समिति में बीजेपी और कांग्रेस सदस्यों के बीच नोंक झोंक होने की संभावना है. बैठक में फेसबुक के भारत में मौजूद अधिकारियों को बुलाया गया है. वहीं, प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के कर्मचारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने का आरोप लगाया है.