देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 951 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं कल कोरोना से 212 लोगों की मौत हो गई. अब देश में एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 34 हजार 646 हो गए हैं. अबतक कोरोना वैक्सीन की चार करोड़ 50 लाख 65 हजार 998 डोज दी गई हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2OXL8pt


जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है. सभी की पहचान लश्कर के आतंकियों के तौर पर हुई है. सुरक्षाबलों को मनिहाल गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और तीन पिस्टल बरामद हुई हैं. मुठभेड़ में सेना का जवान घायल हुआ है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3lDrVFn


कोरोना के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए आज से मुंबई में बस-रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटिजन टेस्ट होगा. मुंबई में कल कोरोना के तीन हजार 779 नए मामले दर्ज हुए और 10 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में 30 हजार 535 मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3f0OQJB


कर्नाटक बीजेपी के विधायक बसंगौड़ा पाटिल का दावा है कि पार्टी को अगर कर्नाटक में सरकार बचाए रखनी है तो येदुरप्पा को कुर्सी से हटाना ही होगा. पाटिल ने राज्य में भ्रष्टाचार और वंशवाद का आरोप लगाया और कहा, ''मैंने भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति के खिलाफ बोला है. मैं केवल वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की तारीफ करता हूं.’’


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3vHOWvD


जाने-माने पटकथा लेखक, संवाद लेखक और निर्देशक सागर सरहदी का निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी गिनती बेहतरीन कहानीकारों में होती है. सागर 88 साल के थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सागर सरहदी को पॉपुलैरिटी यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी कभी' से मिली थी. इस फिल्म में राखी और अमिताभ बच्चन थे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3vO5Kkv