भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81466 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 182 दिन बाद एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. कल कोरोना से 469 लोगों की मौत भी हुई. अब देश में एक्टिव केस बढ़कर 6 लाख 14 हजार 696 हो गए हैं. देश में अबतक वैक्सीन की 6 करोड़ 87 लाख 89 हजार 138 डोज लगाई जा चुकी हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3melx83
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों का आतंकियों से एनकाउंटर जारी है. इस एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. वहीं, अभी भी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. जब सुरक्षबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3mcSIso
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पीएम मोदी आज तमिलनाडु और केरल में रैलियां करेंगे. वह मदुरै में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद हेलिकॉप्टर से केरल के पतनमतिट्टा में रैली करने पहुंचेंगे. 36 घंटों के अंदर पीएम मोदी का चार राज्यों में सात रैलियां करने का कार्यक्रम है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3sKXO1E
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 183 नए मामले सामने आए हैं. जो अबतक सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 28 मार्च को संक्रमण के सबसे ज्यादा 40 हजार 414 मामले आए थे. इस बीच राज्य में खून की कमी का संकट हो गया है. ब्लड बैंक में अब सात से आठ दिन का खून बचे होने का दावा किया गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों ने ब्लड डोनेट करने की अपील की है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/39AFBMN
मनसुख मर्डर केस की जांच कर रही एनआईए ने एक मिस्ट्री वुमन को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि महिला गिरफ्तार आरोपियों में से एक की करीबी है. वहीं, इस मामले में सचिन वाजे और मनसुख के हत्या के आरोपी विनायक शिंदे की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह ऑडी कार में बैठे हुए हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3ui9ycq