जम्मू कश्मीर में आज नगरोटा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है. सभी आतंकी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से 11 एके-47 राइफल बरामद हुई है. इनका मुख्य मकसद आने वाले स्थानीय चुनावों से पहले कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देना था.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/36MmE7v
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45576 नए केस दर्ज हुए हैं. वहीं 585 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 89 लाख 58 हजार हो गए हैं. अबतक कुल 83 लाख 83 हजार 602 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3fd9JPA
पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली से बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के 23वें संस्करण का डिजिटल अनावरण किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब लॉकडाउन चरम पर था, उस वक्त टेक्नॉलजी ने सुनिश्चित किया कि गरीबों को जल्दी और उचित मदद मिले. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले दुनियाभर के 25 देशों के प्रमुख विदेशी प्रतिभागियों में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी शामिल हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/36M8gvW
बीजेपी ने बंगाल में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आज 12 घंटे का बंद बुलाया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में हो रही वारदातों को लेकर सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो राज्य में राजनीतिक हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं सीएम ममता ने कहा है कि कुछ लोग बंगाल में बाहर से गुंडे ला रहे हैं, जिससे 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की शांति भंग की जा सके.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2IOTVHc
बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें सशस्त्र बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया है. शाकिब को कोलकाता में काली पूजा के पंडाल का उद्घाटन करने के लिए जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इसको लेकर कल अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ट्वीट किया था.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3lKYccY