आज करगिल विजय दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. चीन से चल रही तनातनी के कारण इस साल द्रास-करगिल में कोई खास कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे. हालांकि, लद्दाख के द्रास स्थित करगिल वॉर मेमोरियल पर रविवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
पढें पूरी खबर- https://bit.ly/301CnNC
आज देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं. इस समय 4 लाख 67 हजार 882 ऐक्टिव केस हैं औऱ 8 लाख 85 हजार 576 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. खतरनाक वायरस ने अब तक 32 हजार 63 लोगों की जान ली है. पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले सामने आए और 705 लोगों की मौतें हुईं.
पढें पूरी खबर- https://bit.ly/3hyJMKv
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार को लोगों से आह्वान किया कि देश से कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने के लिए वे ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें. उन्होंने लोगों से कहा कि सभी 25 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें. इससे देश में कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा.
पढें पूरी खबर- https://bit.ly/301EPUk
असम और बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बन रही है. दोनों ही राज्यों में करीब 36 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. पिछले लगभग 2 महीनों से बाढ़ से प्रभावित असम में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 123 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों में आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में भी हल्की बारिश का अनुमान है.
पढें पूरी खबर- https://bit.ly/302LaPH
भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने कहा है कि बॉलीवुड में एक ऐसा ‘गैंग ’है जिसकी वजह से उन्हें काम मिलने में दिकक्तें आ रही हैं. रहमान की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइ के बाद बॉलीवुड में ‘इनसाइडर और आउटसाइडर’को लेकर बहस छिड़ी हुई है.
पढें पूरी खबर- https://bit.ly/3g1246T