आज देश में एक दिन में इस साल रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 26 हजार 291 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से कल 118 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक वैक्सीन की कुल दो करोड़ 99 लाख 8 हजार 38 खुराक लगाई गई हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3liJryp


एंटीलिया विस्फोटक केस में गिरफ्तार सचिन वाजे से अबतक की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे इस मामले के मास्टरमाइंड नहीं हैं, लेकिन साजिश का छोटा हिस्सा हैं. वहीं, सीसीटीवी में पीपीई किट पहनकर दिखने वाले आदमी के सचिन वाजे होने का शक है. फिलहाल NIA मिलान करा रही है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3bO8Ug0


पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज पुरुलिया में रैली करेंगी. चोट लगने के बाद कोलकाता से बाहर ममता की ये पहली रैली होगी. वह दोपहर 1.30 बजे पुरूलिया के झालदा में रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह दोपहर तीन बजे पुरूलिया के बलरामपुर में भी रैली करेंगी.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2PUQKki


मोहनलाल गंज से बीजेपी सासंद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने रात में कलाई की नस काट ली. इससे पहले एक वीडियो जारी करके अंकिता ने कहा है कि पति आयुष ने उन्हें धोखा दिया है. अंकिता का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3th6nB6


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने कल अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 में यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने इस मैच में 73 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3bR1LMl