देश में आज 110 दिनों बाद रिकॉर्ड 39 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 39 हजार 726 नए केस सामने आए और 154 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद अबतक एक लाख 59 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है. 18 मार्च तक देशभर में वैक्सीन की 3 करोड़ 93 लाख 39 हजार 817 डोज दी गईं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3tBF6tq


मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह से सचिन वाजे केस में पूछताछ हो सकती है. एनआईए आज उन्हें समन जारी कर सकती है. सचिन वाजे को लेकर परमबीर सिंह पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. 6 जून 2020 को परमबीर सिंह के आदेश पर सचिन वाजे की बहाली हुई थी. शिवसेना ने परमबीर सिंह का बचाव किया है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/30WjxqX


महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है. नए मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23 लाख 96 हजार 340 हो गई है. नागपुर, ठाणे समेत महाराष्ट्र के दस जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2P8fRja


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2021 में भारत में बेरोजगारी दर 6.5 फीसदी है. शहरी इलाकों में बेरोजगारी की दर 7.1 फीसदी तो ग्रामीण इलाकों में 6.2 फीसदी है. लॉक डाउन के पहले तीन महीनों (अप्रैल से जून 2020) के दौरान देश में शहरी बेरोज़गारी दर 20.9 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31awv4N


यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं. सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी गठबंधन को 284 से 294 सीटें, समाजवादी पार्टी को 54 से 64 सीटें और बहुजन समाज पार्टी को 33 से 43 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 1 से 7 सीटें, जबकि अन्य की झोली में 10 से 16 सीटें आ सकती हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3sevULj