पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए बांग्लादेश पहुंच गए हैं. कोरोना काल में उनकी ये पहली विदेश यात्रा है. मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बंगाल में कल पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. मोदी आज शाम 3.45 बजे स्वर्ण जयंती समारोह और मुजीब शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे.


लाइव अपडेट्स- https://bit.ly/39gJKVE


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 59 हजार 118 नए मामले दर्ज हुए हैं. पिछली बार 12 अक्टूबर 2020 को 59 हजार से कम केस दर्ज हुए थे. वहीं, देश में कल 257 लोगों की मौत हो ग. हालांकि 32 हजार 987 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में अबतक वैक्सीन की 5 करोड़ 55 लाख 4 हजार 440 डोज दी गई हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3cny6KL


भारत और इंग्लैंड के बीत तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा. पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया था. टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को आज डेब्यू का मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3fhpnf0


केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघों का आज भारत बंद है. किसान आंदोलन को आज चार महीने पूरे हो गए हैं. किसानों ने एलान किया है कि राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान के दौरान दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान 12 घंटे तक बंद रहेंगे. बंद सुबह 6 बजे शुरू हो चुका है जो शाम 6 बजे तक रहेगा.


लाइव अपडेट्स- https://bit.ly/3tVYxgB


बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज दोपहर तीन बजे घोषित किया जाएगा. राज्य से लगभग 13 लाख छात्रों ने इस साल इंटर की परीक्षी दी है. इसके लिए राज्य में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. रिजल्ट Biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3solUiv