पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे दौरे के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. बंगाल में प्रचार के आखिरी दिन नंदीग्राम में ममता बनर्जी और अमित शाह रोड शो करेंगे. असम में जेपी नड्डा और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दम दिखायेंगे. बंगाल की 30 और असम की 39 विधानसभा सीटों के लिए एक अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3wahEFB


देश में चार दिन बाद आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता होने के बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपए और एक लीटर डीजल 80.87 रुपए हो गई है. हाल की में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3dgttS6


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 56 हजार 211 नए मामले सामने आए हैं और 271 लोगों की मौत हो गई. हालांकि कल 37 हजार 28 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में आखिरी बार 23 मार्च को 56 हजार से कम केस दर्ज हुए थे. देश में अबतक वैक्सीन की 6 करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 डोज दी गई हैं.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3tXLJGy


नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. फारूख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जबतक हम अपना कोरोना टेस्ट नहीं करा लेते, तब तक परिवार के सभी सदस्य होम क्वारंटीन रहेंगे. फारूख अब्दुल्ला इसी महीने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3fqAXEH


दिल्ली में गर्मी ने पिछले 76 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां होली के दिन अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 76 सालों में मार्च में सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग ने बताया कि आज 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने से अधिकतम तापमान घटकर करीब 38 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3m7MGt1