प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. इस बात की पुष्टि खुद ट्विटर ने की है. ट्विटर ने इस बात की पुष्टि भी की है. हैकर ने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक क्रिप्टों करेंसी से जुड़े कई ट्वीट किए गए. हालांकि तुरंत ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hOWO77
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 83,883 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,043 लोगों की जान चली गई है. अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख 53 हजार हो गई है. इनमें से 67,376 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 15 हजार हो गई और 29 लाख 70 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2QRycyC
सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में सीबीआई की जांच जारी है. सीबीआई ने आज भी रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई आज दोनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर सकती है. वहीं, सुशांत की कंपनी में पार्टनर रहे वरुण माथुर ने बताया है कि सुशांत सौरव गांगुली की बायोपिक बनाना चाहते थे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3jJfIwW
संसद के मानसून सत्र के दौरान अब दोनों सदनों में सदस्यों को अतारांकित यानि लिखित सवाल पूछने की इजाज़त दे दी गई है. सदस्यों से कहा गया है कि वैसे प्रश्नों का नोटिस 4 सितंबर तक दे दिया जाए जिनके लिखित जवाब सदन में 14 , 15 और 16 सितंबर को दिए जाएंगे. इससे पहले टीएमसी, कांग्रेस और सीपीएम जैसी विरोधी पार्टियों ने सत्र के दौरान प्रश्न काल स्थगित करने का विरोध किया था.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31UChbL
सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति ने बुधवार को फेसबुक इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) अजित मोहन से दो घण्टे से भी ज़्यादा सवाल जवाब किया. बैठक में मौजूद सभी सांसदों ने ही फेसबुक पर पक्षपात करने का आरोप जड़ दिया. बैठक में मौजूद कुल 18 में से 11 सदस्य बीजेपी के थे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/32R9Omr