169 दिन बाद फिर दौड़ी दिल्ली मेट्रो, देश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 90802 केस सामने आए | सुबह की बड़ी खबरें
169 दिन बाद आज से दिल्ली में मेट्रो सेवा फिर से बहाल हो गई है. देश में 42 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 90 हजार 802 नए मामले सामने आए हैं | सुबह की बड़ी खबरें
169 दिन बाद आज से दिल्ली में मेट्रो सेवा फिर से बहाल हो गई है. सुबह सात बजे पहली मेट्रो ‘येलो लाइन’ पर समयपुर बादली और हुडा सिटी सेंटर के बीच दौड़ी. डीएमआरसी ने ट्विटर पर यात्रियों की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग साफ दिख रही है. डीएमआरसी ने लोगों से अतिआवश्यक होने पर ही मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3bB3bsc
ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश बन गया. देश में 42 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 90 हजार 802 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1016 लोगों की जान चली गई. अब एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 82 हजार है और 32 लाख 50 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2EYrJ2O
सुशांत सिंह केस में ड्रग्स के एंग्ल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आज रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन पूछताछ करेगी. कल रिया से करीब 6 घंटे पूछताछ हुई. इस दौरान रिया ने शौविक और सैमुअल से ड्रग मंगवाने की बात कबूल की. रिया को आज सभी के आमने-सामने बिठाकर फिर पूछताछ हो सकती है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3i82VDx
बिहार चुनाव के मद्देनज़र आज एलजेपी अपने नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगी, जिसमें तय किया जाएगा कि आगामी विधानसभा चुनाव जेडीयू के खिलाफ लड़ा जाए या नहीं. हाल के समय में बिहार में सत्ताधारी राजग के दोनों घटक दलों में रिश्ते बिगड़े हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3lXSu84
दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी और यूएस ओपन खिताब जीतने के दावेदार नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने लाइन जज को गेंद से मारने की कोशिश की और इसी वजह से उन्हें मैच खेलने से अयोग्य घोषित कर दिया गया. जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3jPo467