दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी और एक सीट पर कांग्रेस आगे है. इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी पुरानी सीटों पर कब्जा बरकरार रखने की हैं. पांच वार्डों पर 26 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होना है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3kEssGu


यूपी में मोहनलालगंज से बीजेपी सासंद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर ने कबूल किया है कि उसने अपने ऊपर खुद ही अपने साले से गोली चलवाई थी. फिलहाल आयुष की स्थिति ठीक बतायी जा रही है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. पुलिस आयुष के साले को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही  है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3kE5hw9


बीजेपी बंगाल में आज अपने 60 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है. जिसका एलान शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में किया जा सकता है. इसके लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/385GrA7


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 14 हजार 989 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 98 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद अबतक एक लाख 57 हजार 346 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 56 लाख 20 हजार 749 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3uRISQS


बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है.* दिलीप घोष ने कहा कि कांग्रेस में अधीर रंजन का सम्मान नहीं हो रहा है, ऐसे में वे चाहें तो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ऐसे नेताओं के लिए पार्टी में जगह की कमी नहीं है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3sKEh0U