अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के साथ अपनी आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की आलोचना की है. ट्रंप ने कहा, "चीन को देखो कितना प्रदूषण है. रूस को देखो, भारत को देखो, यहां आबोहवा कितनी खराब है. अमेरिकी में सबसे अच्छी हवा, सबसे साफ पानी है.’’


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2IQttfS


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में तीन चुनावी रैली करेंगे. पीएम मोदी की पहली सभा सासाराम में होगी, दूसरी सभा गया में और तीसरी सभा भागलपुर में होगी. राज्य के सीएम नीतीश कुमार सासाराम और भागलपुर में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/37wiySP


देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर अब सात लाख से कम हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 54 हजार 366 नए मामले दर्ज किए गए और 690 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. बीते दिन 73,979 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 77 लाख 61 हजार तक पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 17 हजार 306 मरीजों की मौत हो चुकी है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31ulBr1


कोरोना वायरस महामारी के इलाज में इस्तेमाल हो रही रेमडिसिविर दवा को अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने फुल अप्रूवल दे दिया है. अमेरिका ने इस दवा को ऐसे समय मंजूरी दी है, जब डब्ल्यूएचओ ने इसके असर को लेकर पांच दिन पहले ही सवाल उठाए थे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3ohUM2R


एफएटीएफ की बैठक में आज पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डालने पर फैसला हो सकता है. पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकी गतिविधियों को रोकने में नाकाम रहा है. पाकिस्तान की ओर से आतंकी संगठनों और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित आतंकवादियों को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना जाना जारी है. पाकिस्तान अभी ग्रे-लिस्ट में है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3mdqJaP