देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटे, दो अक्टूबर तक जारी रहेगा किसान आंदोलन | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या घटकर 9 लाख 47 हजार हो गई. किसानों ने अपना आंदोलन अब दो अक्टूबर तक जारी रखने का फैसला किया है | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 84,877 मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि 776 मरीजों की जान भी चली गई. देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख 45 हजार हो गई है. इनमें से 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 47 हजार हो गई और 51 लाख 1 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2HBYALz
कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने अपना आंदोलन अब दो अक्टूबर तक जारी रखने का फैसला किया है. इससे एक दिन पहले यानि एक अक्टूबर को किसान देशव्यापी रेल आंदोलन करेंगे. पंजाब के अमृतसर में किसान अब भी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2EGm5C4
कैग ने संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अप्रैल 2016 में फ्रांस के साथ राफेल जेट की खरीद से पहले सरकार ने रक्षा खरीद नीति में बदलाव किया था. कैग ने कहा कि जब भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल फाइटर जेट की डील हुई तो उसमें ऑफसैट पार्टनर घोषित करने की अनिवार्यता खत्म हो गई थी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3iev1wh
शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती पर गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री कंगना रनौत आपस में भिड़ गए. जावेद अख्तर ने कहा कि भगत सिंह मार्क्सवादी थे और उन्होंने एक 'मैं नास्तिक क्यों हूं' नाम से एक लेख भी लिखा था. इसपर कंगना ने ट्वीट कर जावेद अख्तर पर निशाना साधा है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2HGuJSj
हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की आज सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. दो दिन पहले 19 साल की पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था. गांव के ही चार युवकों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया था. इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/33bm9TR