सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, देश में कोरोना से कल हुई 391 लोगों की मौत | बड़ी खबरें
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 18वें दिन भी जारी है.
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 18वें दिन भी जारी है. आज सुबह 11 बजे राजस्थान के शाहजहांपुर से किसान दिल्ली के लिए कूच करने वाले हैं. वहीं दिल्ली-नोएडा का चिल्ला बॉर्डर को 12 दिनों बाद खोल दिया गया है. हालांकि किसान कृषि कानून रद्द करने की अपनी मांग पर अभी भी अड़े हुए हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/37b7NVC
देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 98 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 30254 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 391 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन 33136 मरीज ठीक हुए हैं. अब कुल मामले बढ़कर 98 लाख 57 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 43 हजार लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3gIRnXE
संसद पर हुए आतंकी हमले की आज 19वीं बरसी हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीदों और जवानों की बलिदान और वीरता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि 2001 में संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को हम कभी नहीं भूलेंगे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3oMntEz
ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिन के प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने दूसरे दिन के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 384 रन बनाए थे. आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया A के बल्लेबाज मैच की आखिरी पारी खेलने उतरे हैं और उनके सामने जीत के लिए 90 ओवर में 467 रन की चुनौती है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2JSkfAS
नए कृषि कानूनों के खिलाफ अमेरिका में ख-अमेरिकी युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सैंकड़ों सिखों ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास तक कार रैली भी निकाली. इस बीच खालिस्तानी झंडे लिए कुछ सिखों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एक पोस्टर चिपकाकर मूर्ति का अनादर दिया. भारतीय दूतावास ने इस घटना की निंदा की है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3qOc2hA