किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद दिल्ली में सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. इस मामले में पुलिस ने अबतक 22 एफआईआर दर्ज की हैं. वहीं, सेंट्रल दिल्ली से नई दिल्ली जाने वाले सारे रास्ते बंद किए गए हैं. हालांकि अब भी बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/36gjLw8


लाला किले पर हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राकेश टिकैत किसानों को उकसा रहे हैं. राकेश टिकैट कह रहे हैं कि अब सरकार कैड़ी हो गई है. इसलिए प्रदर्शन में झंडा और डंडा साथ लाना और तिरंगे के साथ अपना झंडा भी लगा लेना.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3sYk74r


देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 12,689 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन 13,320 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद अब देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर एक लाख 76 हजार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अबतक 20 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/39hVurv


देश में आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 86.30 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जो अभी तक का सबसे उच्चतम स्तर पर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे, डीजल में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई. मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 24 पैसे और डीजल की कीमतों में 27 पैसे, चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 24 पैसे महंगा हुआ है.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/2KPozkC


संसद के बजट सत्र से पहले आज सभी सांसदों, संसद स्टाफ और दूसरे ऐसे लोग जो संसद परिसर में जाएंगे, उनका RT-PCR टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट कल भी होंगे. 29 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा.


पढ़ें पूरी खबर-  https://bit.ly/3ohNc7r