यूपी के हाथरस के बाद बलरामपुर में एक 22 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है. पीड़िता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है. पीड़िता की मां के मुताबिक, दरिदों ने उनकी बेटी की कमर और पैर तोड़ दिए थे और वह खड़ी नहीं हो पा रही थी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3jmnuNh
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद यूपी में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इसको देखते हुए हाथरस में अब धारा 144 लगा दी गई है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आज 11 बजे हाथरस जाने का कार्यक्रम है. इस घटना के बाद पूरा विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2Ge322R
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86 हजार 821 नए मामले सामने आए हैं और 1181 लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 63 लाख 15 हजार 585 हो गए हैं. इनमें से 98 हजार 678 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 40 हजार 705 है. जबकि 52 लाख 73 हजार 201 लोग ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/30E9hnN
भारत अगले सप्ताह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक बड़े वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा. 'रेज 2020' नामक इस सम्मेलन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. मोदी कह चुके हैं कि वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भारत में सामाजिक समानता और गरीबी उन्मूलन के लिए प्रभावी औजार की तरह देखते हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2GsKGuU
बिहार में पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर होगी, जबकि 12 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. हालांकि, अभी तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किए हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/33hQ64N