चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखरी मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटका दिए हैं. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. इस मैच में भारतीय टीम की नजर सीरीज जीत पर होगी. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह आज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है.
लाइव अपडेट्स- https://bit.ly/3qlv3Xq
देश में 34 दिनों बाद आज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17 हजार 407 नए मामले सामने आए. वहीं 89 लोगों की मौत हो गई. 17 हजार से ज्यादा मामले आखिरी बार 28 जनवरी को आए थे. तब कोरोना के एक दिन में 18 हजार 555 मामले आए थे. देश में अबतक एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3uVprX2
बंगाल विधानसभा चुनाव में शुरूआती दो चरणों के लिए बीजेपी अपने 60 उम्मीदवारों का एलान आज कर सकती है. दो चरणों के लिए बीजेपी ने हर सीट पर चार से पांच उम्मीदवारों के नाम छांटे हैं. कौन सा उम्मीदवार किस सीट से चुनाव लड़ेगा, इस पर अंतिम फैसला आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2O3z4lU
मुंबई में अनुराग कश्यप, तापसी पन्नु, विकास बहल और मधु मंटेना पर चल रही इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी रात में भी जारी रही. इस दौरान अनुराग और तापसी से पुणे में पूछताछ भी हुई. छापेमारी को लेकर कांग्रेस और एनसीपी ने केंद्र पर बदला लेने के आरोप लगाए हैं. वहीं सरकार का कहना है कि आईटी रेड्स कानून के मुताबिक हुईं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3rg3G28
भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन 81 फीसदी प्रभावी है. भारत बायोटेक बताया है कि क्लीनिकल ट्रायल में 18 से 98 साल की उम्र के 25800 वालंटियर्स को शामिल किया गया, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के 2433 और कोमोरिडिटी के साथ 4500 वालंटियर शामिल थे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3qeHqEC