भारत के साथ सीमा विवाद के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. शी जिनपिंग ने सैनिकों से कहा, 'आपको अपना दिमाग और पूरी ऊर्जा युद्ध की तैयारी के लिए लगाना चाहिए. आपको अपनी ट्रेनिंग में जंग की तैयारी पर फोकस रखना चाहिए. अपनी ट्रेनिंग के मानकों और लड़ाकू क्षमता को बढ़ाएं.’


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31aq1Dj


जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ आज नेशनल कॉन्फ़्रेन्स अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर गुपकार घोषणा वाली पार्टियों की बैठक होगी. इस बैठक में पीडीपी चीफ और हाल ही में हिरासत से रिहा हुईं महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2H9V8YA


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,708 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 680 लोगों की मौत हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कल 81,514 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 73 लाख 7 हजार के पार पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 11 हजार 266 मरीजों की मौत हो चुकी है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/373thUJ


लेह लद्दाख को एक और नई सौगात मिलने जा रही है. आज सुबह साढ़े 11 बजे पहाड़ में ब्लास्ट के साथ जोजिला टनल का काम शुरू होगा. इस मौके पर खुद सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे. सुरंग की लंबाई 14.15 किलोमीटर होगी, जिसे बनाने में 6809 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2ImK76z


महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे समेत कई इलाकों में बीती रात जोरदार बारिश हुई. हालांकि पुणे में अब बारिश रूक गई है. वहीं मुंबई में अभी भी बूंदा बांदी हो रही है. बारिश से दोनों शहरों के कई इलाकों में पानी भर गया है. हैदराबाद में भारी बारिश से 19 लोगों के मारे जाने की खबर है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3527FVU