संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक भारत ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा है. भारत के स्थायी उप प्रतिनिधि के. नागराज नायडु ने कहा कि कुछ देश अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों से बचने के लिए आतंकी संगठनों को मदद देकर Proxy war का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत मुंबई ब्लास्ट, पठानकोट और पुलवामा जैसे हमलों का लगातार शिकार रहा है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3kxP0sN


श्रीलंका गए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. इमरान खान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का मुद्दा सिर्फ कश्मीर है. इमरान खान ने कहा कि मैंने 2018 में प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर भारत को शांति वार्ता आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3qWFVvG


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज अचानक उछाल आया है. पिछले 24 घंटों में 16738 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं कल 138 लोगों की जान चली गई. देशभर में अबतक एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3uvfhwb


हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं. आयकर विभाग के छापे के दौरान परिवार और सभी स्टाफ कर्मचारियों को फोन जब्त कर लिए गए हैं. गौरतलब है कि बलराज कुंडू किसानों के आंदोलन की शुरुआत से ही बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2MnXeHb


पश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नॉर्थ 24 परगना जिला पहुंचने से पहले श्यामनगर में BJP-TMC के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान बम से निवर्तमान बीजेपी पार्षद के घर को निशाना बनाया गया. इस घटना में दोनों तरफ से तीन लोग घायल हुए हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3qZeQby