देश में आज कोरोना के नए मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटों में 75,760 नए मरीज सामने आए हैं और 1023 लोगों की मौत हो गई. देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख 10 हजार हो गई है. इनमें से 60,472 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 25 हजार है. जबकि 25 लाख 23 हजार लोग ठीक हुए हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hLlk9n


NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने के लिए विपक्ष की राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर करेंगी. सोनिया गांधी के साथ सात मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एडवोकेट जनरल को विपक्षी दलों के राज्य सरकार से बात करके सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर करने के निर्देश दिए हैं.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3b0ip9X


उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन जैसे हालात नहीं है और यहां की स्थिति अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि आबादी के लिहाज से पूरे देश में कोरोना मृत्यु दर सबसे कम उत्तर प्रदेश में है. दरअसल हाई कोर्ट ने प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3gzsmMX


सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सीबीआई की जांच का सातवां दिन है. इस केस में धन शोधन मामले की जांच ईडी पहले ही कर रहा है. इस दौरान कई नए और अहम खुलासे हुए हैं. सुशांत के पिता ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती मेरे बेटे को लंबे समय से जहर दे रही थी. वह सुशांत की हत्यारी है. रिया को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31BK2U1


बीजेपी ने सैयद जफर इस्लाम को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव होना है. बताया जाता है कि जफर इस्लाम ने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल होने के दौरान अहम भूमिका निभाई थी.


पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/31xJZbO