अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था ठीक होने की राह पर है और वह 2024 तक 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आशावादी हैं. मोदी ने कहा कि देश कोविड-19 के असर से धीरे धीरे उबर रहा है. देश के कृषि और रक्षा क्षेत्र में लगातार सुधार आ रहा है और इसका असर देश की जीडीपी बढ़ने के रूप में देखा जाएगा.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3ozh8gx
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 50 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 517 लोगों की मौत हुई है. देश में अब कुल मामले 80 लाख 40 हजार 203 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 20 हजार 527 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 73 लाख 15 हजार 989 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 6 लाख 3 हजार 687 लोगों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3kz03kq
अनुच्छेद 370 के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने एक इंटरनेशनल सेमिनार आयोजित किया. इस सेमिनार में साइबर अटैक हुआ और पाकिस्तान को बेइज्जती का सामना करना पड़ा. ज़ूम एप पर चल रहा ये वेबिनार जैसे ही शुरू हुआ तो हैकर्स ने ‘एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम गाना’ बजा दिया. हैकर्स ने दावा किया कि वो भारतीय हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3oCtKni
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल दिल्ली में एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान NHAI में काम की सुस्त रफ्तार को लेकर अधिकारियों पर भड़क गए. गडकरी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अपने कार्य को करने में देरी की है, उनकी तस्वीरें भी 12 साल के लिए बिल्डिंग में टांग दी जाएं. गडकरी ने कहा कि ऐसे निकम्मे लोगों को मैं बाहर कर दूंगा
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3kCt2UE
फरीदाबाद के निकिता तोमर मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी तौसीफ को देसी कट्टा मुहैया कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कई जगह छापेमारी के बाद अजरू को नूंह ज़िले से गिरफ़्तार किया है. बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े तौसीफ ने अपने साथी रेहान के साथ मिलकर निकिता को सिर में गोली मार दी थी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2JdfssR