(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज अंबाला पहुंचेंगे पांच राफेल लड़ाकू विमान, सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती की तलाश जारी | सुबह की बड़ी खबरें
पांच राफेल विमानों का पहला जत्था आज अंबाला वायुसेना अड्डे पर पहुंचेगा. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार पुलिस रिया को तलाश रही है. | सुबह की बड़ी खबरें
फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डेऑस्क में मैरीग्नेक वायुसेना अड्डे से सोमवार को रवाना हुए पांच राफेल विमानों का पहला जत्था आज अंबाला वायुसेना अड्डे पर पहुंचेगा. ये विमान आज दोपहर एक से तीन बजे के बीच अंबाला पहुंचेंगे. विमानों की लैंडिंग को लेकर एयरबेस के आसपास के चार गांवों में धारा 144 लागू कर दी गई है. लैंडिंग के वक्त लोगों के छतों पर चढ़ने और फोटो खींचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Live Updates- https://bit.ly/306mJAE
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल बिहार पुलिस रिया को तलाश रही है, लेकिन रिया अपने घर पर नहीं है. खबर है कि रिया अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन करेंगी. वहीं, सुशांत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह किर्ती ने अपने दिवंगत भाई को न्याय दिलाने की मांग की है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3g9KmOh
दिल्ली के बाद अब मुंबई में सीरो सर्वे हुआ है. सर्वे में मुंबई की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 57% लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई, यानी कि ये लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं रिहायशी इलाकों में 16% लोगों में एंटीबॉडी बनी है. इस सीरो सर्वे को बीएमसी ने नीति आयोग और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के साथ मिलकर किया था.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/308CcjZ
देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 15 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में 48 हजार 513 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 768 लोगों की मौत हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 15 लाख 31 हजार 669 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 88 हजार 29 ठीक भी हुए हैं. 5 लाख 9 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/30Zdz8e
राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आज 34 साल बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल सकती है. इस साल बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का एलान किया था. इस नई शिक्षा नीति के तहत देश में शिक्षा के मायने को बदला जाएगा. इससे न सिर्फ युवाओं को शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि रोजगार प्राप्त करने में भी आसानी होगी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3f8veiY