भारत-चीन सीमा विवाद पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में बताया है कि चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा कर रखा है, लेकिन हम अपनी एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे. चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट पर समझौता हुआ है. इस समझौते के बाद भारत-चीन चरणबद्ध तरीके से आगे की तैनाती को हटा देंगे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/372K3Tf
भारतीय रेलवे जल्द ही ‘एसी थ्री टियर इकॉनमी क्लास’ नाम का एक नया क्लास शुरू करने वाला है. मौजूदा ट्रेनों के एसी डिब्बों को फ़र्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी के तीन क्लास में विभाजित किया गया था. लेकिन अब एक चौथा क्लास भी होगा जिसे थ्री टियर एसी इकॉनमी क्लास कहा जाएगा. बड़ी बात यह है कि थर्ड एसी का किराया पहले से बढ़ जाएगा.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3cXCYqN
देश में आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2Z2EcZH
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,932 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 108 लोगों की जान चली गई है. बड़ी बात यह है कि देश के 19 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना से एक भी शख्स की मौत नहीं हुई. अबतक करीब 70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते दिन 4.05 लाख लोगों को वैक्सीन लगी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3tLL2AF
उत्तराखंड त्रासदी में लापता लोगों की तलाश में नौसेना के मरीन कमांडो जुटे हुए हैं. अबतक 34 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इस बीच तपोवन टनल में 39 मजदूरों को बचाने में जुटी टनल के अंदर 72 मीटर पर एक ड्रिल कर रही है. ड्रिल सीधी टनल के नीचे से गुजर रही एक दूसरी टनल में जाकर निकलेगा. जहां पर इन सभी मजदूरों और प्रोजेक्ट मैनेजर के फंसे होने की आशंका है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3tLaUwE