शेयर बाजार ने आज एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम किया है. सेंसेक्स 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला, जबकि निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद 15,297.10 तक चढ़ा. जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3u0TSec
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. दूसरी पारी में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही भारत ने 65 के स्कोर तक अपने चार विकेट गवां दिए. फिलहाल क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं. भारत ने इंग्लैंड पर अबतक 270 रनों की बढ़त बना ली है.
लाइव स्कोर देखें- https://bit.ly/3rRTIDY
उत्तराखंड के चमोली जिले में आठ दिन पहले आई त्रासदी के बाद अबतक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. NDRF के डिप्टी कमांडेंट ने बताया है कि तपोवन टनल से कुल आठ शव बरामद हुए हैं, कल रात के बाद दो शव बरामद हुए हैं. रैणी से कुल सात शव बरामद हुए हैं. तपोवन टनल में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2OFuRFd
देश पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 649 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 90 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक करीब साढ़े 82 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लगना शुरू हो गया है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/37fWdIq
पेट्रोल और डीजल के दामों में आज लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया है. ताजा बोढोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपए पहुंच गई है. वहीं, डीजल 79.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. अन्य शहरों में दाम रोज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3rNRZ2q