1. देश में पिछले 24 घंटों में 78,512 नए मामले सामने आए हैं.* वहीं 971 लोगों की जान चली गई है. इससे पहले देश में एक दिन पहले 29 अगस्त को रिकॉर्ड 78,761 मामले दर्ज किए गए थे. देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 लाख 21 हजार हो गई है.


पढें विस्तार से-  https://bit.ly/3jzBu6d

2. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में परेशानी के बाद पोस्ट कोविड केयर के लिए वे एम्स में भर्ती हुए थे. 2 अगस्त को गृहमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.


पढें विस्तार से- https://bit.ly/3lx9z8D

3. उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. अनलॉक 4 के तहते यूपी में अब मेट्रो शुरू होगी और जल्द ही राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के बाहर किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं होगा.


पढें विस्तार से-  https://bit.ly/3hITeLz


4. सीबीआई ने आज सुबह 11 बजे सुशांत की बहन मीतू सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. मीतू सिंह से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ होगी. मीतू सिंह से सीबीआई 8 जून से 12 जून की घटनाओं को समझेगी. मीतू सिंह को रिया के दावे के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. सीबीआई सुशांत के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ करेगी.


पढें विस्तार से-  https://bit.ly/2YQWsp3


5. सुप्रीम कोर्ट आज अवमानना मामले में वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ सजा तय करेगा. 14 अगस्त को कोर्ट ने प्रशांत भूषण के ट्वीट पर स्पष्टीकरण को अस्वीकार करते हुए, उन्हें अवमानना का दोषी करार दिया था. उन्हें बिना शर्त माफी मांगने के लिए समय दिया गया था लेकिन उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया था.


पढें विस्तार से-  https://bit.ly/3gHQlte


*अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.*