अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों का सस्पेंस बरकार, देश में कल कोरोना से मरे 670 लोग | सुबह की बड़ी खबरें
अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? इसका फैसला तीसरे दिन भी नहीं हो पाया है. भारत में कल कोरोना से 670 लोगों की मौत हो गई. | सुबह की बड़ी खबरें
अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? इसका फैसला तीसरे दिन भी नहीं हो पाया है. जॉर्जिया में अब ट्रंप और बाइडेन के मत प्रतिशत बराबर हो गए हैं. दोनों को 49.4 फीसदी वोट मिले हैं.* हालांकि वोट मिलने के मामले में ट्रंप बाइडेन से थोड़ा आगे हैं. जॉर्जिया उन पांच राज्यों में से एक है जो हार-जीत में निर्णायक हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47 हज़ार 638 मामले सामने आए हैं, जबकि 670 लोगों की मौत हो गई. देश में अब कुल मामले 84 लाख 11 हज़ार 724 तक पहुंच गए हैं. वहीं, जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 985 हो गई है. अब तक देश में 77 लाख 65 हज़ार 966 लोग ठीक हुए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से मिशिगन और जॉर्जिया में दायर किए गए केस खारिज कर दिए गए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने मिशिगन और जॉर्जिया दोनों राज्यों में पोस्टल बैलेट की गिनती रोकने की मांग की थी, जिसे मिशिगन और जॉर्जिया के कोर्ट ने नहीं माना है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. यह मुठभेड़ पंपोर के लालपोरा इलाके में हुई है. बीते रोज आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर आतंकी हमलों किए थे. जिसमें एक नागरिक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया था.
पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को लेकर भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत आज होगी. इससे पहले सातवें दौर की सैन्य वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी जिसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला था.