ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे मोदी, दिल्ली से जैश के दो आतंकी गिरफ्तार | बड़ी खबरें
पीएम मोदी आज ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज जैश-ए- मोहम्मद के दो आतंकियो को गिरफ्तार किया है | सुबह की बड़ी खबरें
पीएम मोदी आज ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में आतंकवाद, व्यापार, स्वास्थ्य, ऊर्जा के साथ ही कोरोना महामारी के चलते हुए नुकसान की भरपाई के उपायों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी इस बैठक में शामिल होना प्रस्तावित है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/36LlYiu
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज जैश-ए- मोहम्मद के दो आतंकियो को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकी में से एक जम्मू कश्मीर के बारामुला और एक कुपवाड़ा के रहने वाला है. पुलिस ने इन्हें सरायकाले खां के पास से गिरफ्तार किया. दोनों के पास से विस्फोटक और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. दोनों आतंकी दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर हमले की साजिश रच रहे थे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/36H2VWO
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 हजार 164 नए केस सामने आए हैं. वहीं 447 लोगों की मौत हो गई. देश में अब कुल मामले बढ़कर 88 लाख 45 हजार हो गए हैं, वहीं एक लाख 30 हजार 519 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अबतक कुल 82 लाख 90 हजार 371 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/35A8erA
पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि 370 के बहाने सरकार कश्मीर के मुसलमानों की जमीन हड़पना चाहती है. महबूबा ने कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर की जमीन अपने पूंजीपति समर्थकों को बेचने जा रही है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/36FhhqJ
यूपी में कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में काला जादू और तंत्र-मंत्र के लिए छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों ने बताया कि पुरुषोत्तम को काला जादू करने के लिए बच्ची के फेफड़ों की जरूरत थी.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3f4hlEf