Muzaffarnagar Case: मुजफ्फरनगर स्कूल थप्पड़ कांड में फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर पर क्यों दर्ज हुआ मुकदमा? जानें वजह
Muzaffarnagar Case: यूपी के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में बच्चे को थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसे लेकर राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था.
Uttar Pradesh Police: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के स्कूल में बच्चे को थप्पड़ मारने के प्रकरण में ऑल्ट न्यूज के पत्रकार जुबैर पर केस दर्ज किया गया है. उन पर पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने का आरोप लगा है और बच्चों के संरक्षण और देखभाल अधिनियम धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जुबैर पर ये केस विष्णुदत्त नाम के शख्स की तहरीर पर मंसूपुर थाने में दर्ज हुआ.
विष्णुदत्त ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पर आरोप लगाया गया है कि स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई के वायरल वीडियो में मोहम्मद जुबैर ने पीड़ित बच्चे की पहचान उजार की. एफआईआर में कहा गया, “पहचान उजागर कर किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बालक के अधिकारों का हनन किया गया है.”
क्या है मामला?
दरअसल, मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें दिखाया गया कि एक महिला टीचर कथित तौर पर दूसरे छात्रों को एक मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है. वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और राजनीतिक दलों ने प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं घटना से संबंधित एक वीडियो मोहम्मद जुबैर ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डाला था.
जुबैर के सोशल मीडिया पोस्ट में क्या?
25 अगस्त को, जुबैर ने लड़के के पिता को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें बताया गया था कि बच्चे के पिता ने इस मामले में शिक्षक के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करने का फैसला किया है. जुबैर के ट्वीट से न सिर्फ उस शख्स की बल्कि उसके नाबालिग बेटे की भी पहचान उजागर हो गई. हालांकि, कुछ घंटों बाद जुबैर ने वीडियो हटा दिया था.
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के खब्बूपुर गांव में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित रूप से होमवर्क नहीं करने पर बच्चे को पिटवाने का आरोप टीचर तृप्ता त्यागी पर लगा. मामला तूल पकड़ने के बाद उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर छात्र पिटाई मामले में पीड़ित बच्चे के स्कूल बदलने पर आई अपडेट, अब यहां होगा एडमिशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
