Watch: 'सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी लेकिन Jawed Habib के पास नहीं जाऊंगी', थूककांड की अब तक की कहानी
Javed Habib Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान जावेद हबीब ने एक महिला ब्यूटीशियन के बालों पर थूका था, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Muzaffarnagar News: महिला के बालों पर थूकने के मामले में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान जावेद हबीब ने एक महिला ब्यूटीशियन के बालों पर थूका था, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और हिंदू संगठनों ने भी जावेद हबीब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
बताया जा रहा है कि महिला बागपत के बड़ौत की रहने वाली है. उसका आरोप है कि जावेद हबीब ने सरेआम उसके बालों में थूककर उसका अपमान किया है. इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा है कि वह जावेद हबीब के थूकने वाले वीडियो की सत्यता की जांच करे.
आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा, 'आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके.'
View this post on Instagram
महिला आयोग के मुताबिक, यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है और ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय अपराध भी है. आयोग ने जावेद हबीब को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भेजा है.
वहीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी जावेद हबीब को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) और उत्तरप्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल (Mukul Goyal) को एक पत्र लिख वीडियो की सच्चाई पता कर मामले में तुरंत कार्यवाही करने की बात कही है. आयोग ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और कड़े शब्दों में इसकी निंदा भी की है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर और उत्तरप्रदेश डीजीपी को जल्द कार्यवाही की रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जावेद हबीब महिला की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है.
क्या है वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि जावेद महिला के बाल पर थूक रहे हैं और यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि ‘जब पानी की कमी हो तो थूक का इस्तेमाल करिये.’ इसमें वहां मौजूद लोग हंसते देखे जा सकते हैं.
उस महिला का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, ' मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी. उन्होंने बाल काटने के लिए स्टेज पर बुलाया. इसके बाद उन्होंने यह किया. अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी.'