Muzaffarnagar School Video: 'बुलडोजर और ठोक दो का क्या हुआ?' मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से पिटवाने पर भड़के ओवैसी
Muzaffarnagar School Video: मुजफ्फरनगर जिले के स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई का कथित वीडियो आने के बाद विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
![Muzaffarnagar School Video: 'बुलडोजर और ठोक दो का क्या हुआ?' मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से पिटवाने पर भड़के ओवैसी Muzaffarnagar School teacher Video asaduddin owaisi hits up yogi adityanath government Muzaffarnagar School Video: 'बुलडोजर और ठोक दो का क्या हुआ?' मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से पिटवाने पर भड़के ओवैसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/e4714b9a6a06860890af355315d9bc3e1693030449002637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar School Teacher Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक स्कूल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है. वीडियो में स्कूल टीचर एक बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवा रही है. दावा किया गया है कि जिस बच्चे को पीटा गया, वो मुसलमान है. इसे लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम योगी से सवाल किया कि बुलडोजर और 'ठोक दो' का क्या हुआ?
शनिवार (26 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, मुजफ्फरनगर का वीडियो, जिसमें एक टीचर अपने छात्रों से एक मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है, वो पिछले 9 वर्षों का प्रोडक्ट है. छोटे बच्चों के दिमाग में ये संदेश डाला जा रहा है कि कोई भी किसी मुस्लिम को बिना किसी नुकसान के डर के पीट सकता है और अपमानित कर सकता है.
ओवैसी ने कहा- योगी आदित्यनाथ के शासन का अपमान
ओवैसी ने आगे लिखा, पिता ने अपने बच्चे को स्कूल से निकाल लिया है और लिखित में कहा है कि वह मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता, क्योंकि वो जानता है कि उसे न्याय नहीं मिलेगा और बजाय इसके माहौल खराब हो सकता है.
हैदराबाद सांसद ने पूछा, ये कौन लोग हैं जो एक पिता के अपने बच्चे के लिए न्याय मांगने पर माहौल खराब करेंगे? ये योगी आदित्यनाथ के शासन का अपमान है कि लोगों को उचित प्रक्रिया में कोई विश्वास नहीं है. इस बात की अधिक संभावना है कि शिक्षक को दंडित होने के बजाय कोई सरकारी पुरस्कार मिलेगा.
एनसीपीसीआर और एनएचआरसी पर साधा निशाना
उन्होंने लिखा, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा स्पष्ट इस मामले में स्पष्ट है. मुजफ्फरनगर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को अन्य जगहों पर स्वतः संज्ञान लेने की जल्दबाजी रहती है लेकिन यहां उन्होंने कुछ नहीं किया. कथित तौर पर, एनसीपीसीआर को न्याय दिलाने के बजाय वीडियो के वायरल होने की चिंता है.
एनसीपीसीआर ने लिया मामले का संज्ञान
एनसीपीसीआर के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने मामले का संज्ञान लिया है और साथ ही लोगों से सोशल मीडिया पर बच्चे का वायरल न करने की अपील की है. कानूनगो ने एक्स पर लिखा, उत्तरप्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में एक शिक्षिका द्वारा कक्षा में बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवाये जाने की घटना की जानकारी मिली है.
उन्होंने लिखा, संज्ञान ले कर कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए जा रहे हैं. सभी से निवेदन है कि बच्चे का वीडियो शेयर न करें. इस तरह की घटना की जानकारी ईमेल द्वारा दें. बच्चों की पहचान उजागर कर अपराध के भागी न बनें.
यह भी पढ़ें
Saamana: 'EVM हैक करके जीतती है चुनाव', सामना में बीजेपी पर तीखा वार, चुनाव आयोग को बताया कठपुतली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)