Muzaffarnagar Viral Video: नरेश टिकैत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानिए क्या कुछ कहा
Muzaffarnagar School Video: किसान नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने दोनों बच्चों को गले भी मिलवाया.
Muzaffarnagar Teacher Video: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर के वायरल वीडियो को लेकर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने किसान नेता नरेश टिकैत पर भी जमकर निशाना साधा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में एक टीचर अपनी क्लास में एक बच्चे से दूसरे बच्चों को थप्पड़ लगाने के लिए कह रही है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही इस पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है.
नरेश टिकैत पर भड़के ओवैसी
वहीं, नरेश टिकैत ने इन दोनों बच्चों को गले मिलवाया. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा, "नरेश टिकैत तो इस प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर खत्म करने की बात कर रहे हैं. क्या लगती है नरेश टिकैत की वह, बहन है क्या या उनकी कोई करीबी दोस्त है? अगर टिकैत के बेटे या पोते को स्कूल में इस तरह पीटा जाता तो वह क्या करते?"
ओवैसी ने आगे कहा, "अगर आप (नरेश टिकैत) किसानों की लड़ाई लड़ते हैं तो क्या इंसानियत की लड़ाई नहीं लड़ेंगे. भारत के संविधान में गरिमा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है. क्या हम इसलिए देश की आजादी का अमृत काल बोलकर ये सब कर रहे हैं."
जर्मनी की घटना से की तुलना
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (26 अगस्त) को ट्वीट कर लिखा, "भारतीय मुसलमानों को उसी उत्पीड़न और भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है जैसा कि 1930 के दशक में यहूदियों को झेलना पड़ा था. क्या यह क्रिस्टालनाच्ट को बढ़ावा देगा? उम्मीद है ऐसा न हो."
ये भी पढ़ें: Satyendar Jain: सत्येन्द्र जैन कर रहे जेल में स्विमिंग पूल की डिमांड, बताई ये वजह