नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौत के बाद राजनीति तेज हो गई है. आरोप है कि जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई उसे बीजेपी के नेता मनोज बैठा चला रहे थे. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, '‘नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया, नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई? आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है - आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?''


 


बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि गाड़ी चला रहे बीजेपी नेता मनोज बैठा नशे की हालत में थे. उन्होंने कहा कि शराब ब्लड सैंपल में ना आए इसलिए गिरफ्तारी नहीं होने दी जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी पार्टी आरजेडी आंदोलन करेगी. इतना ही नहीं आज तेजस्वी यादव ने इस बाबत बिहार के राज्यपाल से भी मुलाकत कर ज्ञापन सौंपा.

अपने एक ट्वीट में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ''नीतीश कुमार जी,क्या गरीब घरों के 35 मासूम बच्चों को रसूखदार बीजेपी नेता द्वारा सरेआम कुचलना ही सुशासन है? क्या शराबबंदी मे अमीरों को होम डिलीवरी करवाना और बच्चों के भाजपाई हत्यारे को बचाना ही आपका राजधर्म है? क्या शराबबंदी में अबतक 1.30 लाख गरीबों को जेल में डलवाना ही सुशासन है.''

 



वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मासूमों की जान लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, ''''मैंने मुजफ्फरपुर के एसपी से कहा कि मनोज बैठा पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए. मासूमों की जान लेने वालों पर कोई रहम नहीं होना चाहिये.''