मुजफ्फरपुर एक्सिडेंट: अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं, सुशील मोदी बोले- मासूमों की जान लेने वालों पर रहम नहीं
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि मनोज बैठा की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी, पीड़ितों को हर संभव सहायता देने की कोशिश करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि घायलों को इलाज के लिए बीजेपी कार्यकर्ता पूरी मदद करेंगे.
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने 19 बच्चों को रौंद दिया, 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. आरोप है कि जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई उसे बीजेपी के नेता मनोज बैठा चला रहे थे. हालांकि इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं है. अब इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ''मैंने मुजफ्फरपुर के एसपी से कहा कि मनोज बैठा पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए. मासूमों की जान लेने वालों पर कोई रहम नहीं होना चाहिये.'' उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
मैंने SP Muz से कहा कि मनोज बैठा पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए।मासूमों की जान लेने वालों पर कोई रहम नहीं होनी चाहिये।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 25, 2018
वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि मनोज बैठा की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी, पीड़ितों को हर संभव सहायता देने की कोशिश करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि घायलों को इलाज के लिए बीजेपी कार्यकर्ता पूरी मदद करेंगे.
मुज़फ़्फ़रपुर में 10 बच्चों के हत्यारे बीजेपी नेता की नीतीश सरकार द्वारा गिरफ़्तारी नहीं होने देने को लेकर महामहिम राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/n475zN8mnZ — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 26, 2018
इस घटना पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मासूम बच्चों को कुचलने वाले बीजेपी नेता की अभी तक गिरफ्तारी इसलिए नहीं हुई है क्योंकि उसे नीतीश कुमार और सुशील मोदी का संरक्षण मिला हुआ है. तेजस्वी यादव ने बिहार के राज्यपाल से मिलकर इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा.