हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक पर उतरे नेवी कमांडो, सोमालिया तट पर 15 भारतीयों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी
MV Lila Norfolk Hijacked: सोमालिया कोस्ट के पास हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक जहाज (MV Lila Norfolk) पर भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
![हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक पर उतरे नेवी कमांडो, सोमालिया तट पर 15 भारतीयों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी MV Lila Norfolk Hijacked Indian Navy Started Operation Against pirates हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक पर उतरे नेवी कमांडो, सोमालिया तट पर 15 भारतीयों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/6bcb62a70a4130a38b5d3598b219e6191704460417297528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MV Lila Norfolk Hijacked: सोमालिया कोस्ट के पास हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक जहाज (MV Lila Norfolk) के पास भारतीय नौसेना का आईएनएस चेन्नई (INS Chennai) पहुंच गया है. नौसेना ने हेलीकॉप्टर उतार समुद्री लुटेरों को चेतावनी देते हुए नॉरफॉक को छोड़ने को कहा है.
इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने सेना अधिकारियों के हवाले से बताया कि एमवी लीला नॉरफॉक जहाज पर मौजूद सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. मरिन कमांडो ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कमांडो जहाज पर उतर चुके हैं. हाइजैक हुए जहाज पर 15 भारतीय मौजूद हैं.
भारतीय नौसेना ने क्या कहा?
भारतीय युद्धपोत आईएनएस चेन्नई ने सवा तीन बजे एमवी लीला को रोका. लगातार अरब सागर में भारतीय नौसेना के समुद्री गश्ती विमान और ड्रोन से नजर रख रहे हैं. नौसेना ने कहा कि जहाज की हम एमपीए, प्रीडेटर, एमक्यू9बी और integral helos के जरिए लगातार निगरानी कर रहे हैं.
Indian Navy’s elite Marine Commandos from the warship INS Chennai have embarked on the hijacked vessel MV Lila Norfolk and are now going to carry out sanitisation operations there: Military officials to ANI pic.twitter.com/JYsAKsywha
— ANI (@ANI) January 5, 2024
दरअसल, यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने गुरुवार (4 जनवरी) को लाइबेरिया के ध्वज वाले मालवाहक जहाज एमवी लीला नॉरफॉक के अपहरण की घटना की सूचना दी थी. यूकेएमटीओ, एक ब्रिटिश सैन्य संगठन है, जो रणनीतिक जलमार्गों में विभिन्न जहाजों की गतिविधियों पर नजर रखता है.
BREAKING | सोमालिया तट पर नेवी का बहुत बड़ा ऑपरेशन, समुद्री डाकुओं के चंगुल से छूटने वाले हैं 15 भारतीय@akhileshanandd | @AshishSinghNewshttps://t.co/smwhXUROiK #IndianNavy #SomaliaCoast #IndianCrewMembers pic.twitter.com/iXOtHZIUmn
— ABP News (@ABPNews) January 5, 2024
पांच से छह लोग शामिल
जहाज में मौजूद लोगों ने पांच से छह अज्ञात हथियारबंद लोगों के सवार होने का संकेत दिया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने नौसेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया किभारतीय नौसेना अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और मित्र देशों के साथ क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- समुद्री सुरक्षा निगरानी को और मजबूत करने में जुटी भारतीय नौसेना, अरब सागर पर पैनी नजर, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)