चेन्नई: सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान सबक सीखे या नहीं, लेकिन हमारी सेना पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन करती रहेगी. उन्होंने कहा कि भरोसा है कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई से पाकिस्तान आतंकियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें सीमा के इस पार भेजने से बाज आएगा.

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर चेन्नई में मीडिया को सम्बोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘’ एस -400 वायु रक्षा प्रणालियों पर बातचीत लंबे समय से चल रही है और यह एक ऐसे चरण में है, जहां इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है.’’


हमारे जवानों ने सीमा पर कुछ किया है- राजनाथ सिंह 

बता दें कि कल शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के शुक्रताल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमारे जवानों ने सीमा पर कुछ किया है. अगले कुछ दिनों में आपको पता चलेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि आज़ाद भारत को एक सशक्त, स्वाभिमानी और नए भारत के रूप में विकसित करने के लिए हम सब कृतसंकल्पित हैं. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’अभी हाल ही में हमारे जवान के साथ पाकिस्तान ने कुछ गलत किया था. हमारे जवानों ने सीमा पर कुछ किया है. कुछ लोगों को इसकी जानकारी है. अगले कुछ दिनों में आपको पता चलेगा.’’

पाकिस्तान पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया है. जिसके बाद हमारे जवानों ने करिश्मा कर दिखाया और पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों का सफाया करने में हमारे जवानों ने कामयाबी हासिल की. इसे सर्जिकल स्ट्राइक कहते हैं.’’



यह भी पढ़ें-

पुलिस विभाग में ही नौकरी चाहती हैं पुलिस की गोली का शिकार बने विवेक की पत्नी कल्पना

कांग्रेस में जाने की खबरों के बीच बोले तारिक अनवर- सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाना गलती थी

यूपी पुलिस ने किया 'आम आदमी का एनकाउंटर', योगी बोले- जरूरत पड़ने पर CBI जांच भी कराएंगे

Asia Cup Final: भारत ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार जीता एशिया कप