गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के तेवर दिनोंदिन तीखे होते चले जा रहे हैं और वह बीजेपी के हर वार का जवाब देते नज़र आ रहे हैं. बीजेपी ने उन पर कांग्रेस से डील का आरोप लगाया तो उन्होंने जय शाह पर तंज कस दिया.
उन्होंने ट्वीट किया, मेरे बैग में क्या है वो देखने से पहले जय शाह के खाते में देखना ज़रूरी है.
हार्दिक ने इससे पहले राहुल गांधी के साथ मुलाकात की बात को भी नकार दिया था और कहा था कि मैं राहुल गांधी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूंगा तो पूरे हिन्दुस्तान को बता कर मिलूंगा. उनके अगले गुजरात दौरे पर हम मिलेंगे.
बैग में मेरे कपड़े हैं- हार्दिक
हार्दिक ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि बीजेपी के आरोपों में कोई दम नहीं है. वो बेकार के आरोप मुझ पर लगा रहे हैं. मेरे बैग में क्या है इस सवाल का जवाब मैं जनता को दूंगा ना कि बीजेपी को. हालांकि उन्होंने कहा कि बैग में मेरे कपड़े हैं, मेरे बनियान और कच्छा हैं, कागज हैं.
क्या है मामला
दो दिन से एक सीसीटीवी फुटेज सुर्खियों में है. सीसीटीवी कैमरे की ये तस्वीरें अहमदाबाद के ताज उम्मेद होटल की हैं. जिसमें लिफ्ट से बाहर निकलते दिख रहे हार्दिक के हाथ में एक बैग दिख रहा है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि राहुल और हार्दिक के बीच डील हुई है, और ये सूटकेस इसी का सबूत है.
खबर के मुताबिक ताज उम्मेद होटल में हार्दिक पटेल 22 अक्टूबर को रात 11 बजकर 49 मिनट पर पहुंचे थे. तब न तो उनके पास और न ही उनके किसी सहयोगी के पास कोई बैग था लेकिन होटल से निकलने के दौरान उनके सहयोगी के हाथ में एक सूटकेस और एक थैली दिखी.
राहुल गांधी भी इसी होटल में 2 घंटे के लिए रूके थे. राहुल से मुलाकात की बात हार्दिक पहले ही खारिज कर चुके हैं. हार्दिक ने कहा कि आखिर कैसे एक 5 सितारा होटल का फुटेज लीक हो सकता है.
हार्दिक के बैग में क्या है? खुद हार्दिक पटेल ने दिया इस सवाल का जवाब
एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Oct 2017 09:45 AM (IST)
दो दिन से एक सीसीटीवी फुटेज सुर्खियों में है जो अहमदाबाद के ताज उम्मेद होटल की है. इसमें लिफ्ट से बाहर निकलते दिख रहे हार्दिक के हाथ में एक बैग दिख रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -