Watch: 'मेरे पिता मेरे हीरो थे, शायद यह किस्मत में था', नम आंखों से अंतिम विदाई देकर बोली ब्रिगेडियर LS लिड्डर की बेटी आशना
Brigadier LS Lidder Last Rites: ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने कहा, मेरे पिता मेरे साथ 17 साल तक थे. हम अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ेंगे. यह एक राष्ट्रीय क्षति है.

Brigadier LS Lidder: तमिलनाडु के कून्नूर में बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को शुक्रवार को देश ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्रिगेडियर लिड्डर को नमन किया. ब्रिगेडियर लिड्डर को उनकी पत्नी और बेटी ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
पिता को अंतिम विदाई देकर उनकी बेटी आशना ने कहा, मैं 17 साल की हो जाऊंगी तो मेरे पिता मेरे साथ 17 साल तक थे. हम अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ेंगे. यह एक राष्ट्रीय क्षति है. मेरे पिता हीरो थे, मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे. शायद यह किस्मत में था और आगे हमारे रास्ते में अच्छी चीजें आएं. वह सबमें जोश भरते थे. वह मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर थे.
#WATCH | Daughter of Brig LS Lidder, Aashna Lidder speaks on her father's demise. She says, "...My father was a hero, my best friend. Maybe it was destined & better things will come our way. He was my biggest motivator..."
— ANI (@ANI) December 10, 2021
He lost his life in #TamilNaduChopperCrash on Dec 8th. pic.twitter.com/j2auYohtmU
Next CDS News: सरकार जल्द शुरू करेगी अगले CDS की नियुक्ति प्रक्रिया, जनरल नरवणे दौड़ में सबसे आगे
वहीं ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी गीतिका ने अपने पति और भारत मां के वीर सपूत को याद किया. उन्होंने कहा, हम उन्हें खुशी-खुशी विदा करना चाहिए. मैं एक सैनिक की पत्नी हूं. यह एक बड़ा नुकसान है.
ब्रिगेडियर लिड्डर को अंतिम विदाई दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में दी गई. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बरार स्क्वायर पहुंचकर ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा आर्मी चीफ जरनल एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार और एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी उन्हें नमन किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

